लोहरदगा, 02 मई . लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हाथी के आतंक से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. हाथी बगुला पतरा में अड्डा जमाए हुए है. शाम में हाथी पतरा से निकलता है. आसपास के गांव में उत्पात मचाता है. दिन में वह पतरा में रहता है. भंडरा के कुम्हारिया गांव के लोगों के अनुसार हाथी कभी-कभी दिन में भी निकल जाता है. एक मई को हाथी 12बजे दिन में ही पतरा से निकलकर कुम्हारिया गांव के पास घूमने लगा. लोग भय से भाग खड़े हुए.
हाथी की ओर से कई घरों को एवं किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है.
बगुला पतरा के बगल में कुम्हारिया गांव के किसान तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर किए हैं.
हाथी तरबूज को बड़े चाव से खाते है और पतरा के अंदर घुसकर आराम फरमाता है.
कुम्हारिया गांव मे खेत में लगे मिर्च की फसल को भी हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाई है. लोग परेशान हैं. वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
घोड़े को कंधे पर उठता है ये शख्स, हाथ से ठोंक देता है कील, दांतों से मोड़ता है लोहे की रॉड: देखें 〥
बनारस में चमत्कार: मृत व्यक्ति ने अंतिम संस्कार से पहले फिर से ली सांस
मां का मंगलसूत्र बेच पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा, फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल 〥
इस शख्स ने तो मछली को भी बना दिया शराबी.. यूजर्स भड़के, देखें वीडियो 〥
वर्जिन लड़कों का पेशाब जमा करके उस मे उबाले जाते हैं अंडे, फिर उन्हें महिलाएं बड़े शोक से हैं खाती, पढ़िए ये शॉकिंग खबर 〥