देहरादून, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी डाइवर्जन के पास शुक्रवार देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दाैरान युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही एक पक्ष ने हवा में फायर कर दिया और एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को तत्काल मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर की ओर एक रेस्टोरेंट के बाहर गोली चलने जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया।
घायल युवक की पहचान संभव गुरुंग पुत्र शिवराज गुरुग निवासी अनार वाला देहरादून के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि घायल युवक अपने साथियों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट में गया था, जहां रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर 02 युवकों व 01 युवती से उनका विवाद हो गया था। उक्त विवाद के चलते दोनों पक्षो की देर रात्रि रेस्टोरेंट के बाहर भी आपस मे बहस हो गई और घायल युवक के 10-12 साथियों के मौके पर एकत्रित हो गए। दूसरे पक्ष के एक युवक की ओर से डराने के नियत से हवा में फायर किया गया, जिसमे संभव गुरुंग को एक गोली लग गई।
घटना के संबंध में संभव गुरुंग के परिजनों की ओर से थाना राजपुर में दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गोली चलाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से टीम को संभावित स्थानों के लिए रवाना किया गया है।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप