मीरजापुर, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने Saturday को गिरफ्तार किया है.
उपनिरीक्षक संजय सिंह ने Saturday काे बताया कि, 30 अक्टूबर को एक महिला ने थाना विन्ध्याचल में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम गाजीपुर निवासी विशाल, उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कहीं भागने की फिराक में है. अगर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पकड़ा जा सकता है. इसके बाद उपनिरीक्षक ने स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित विशाल को गिरफ्तार कर लिया. लड़की काे सकुशल परिजनाें के सुपुर्द कर आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

आचार्यˈ चाणक्य अनुसार हर मनुष्य को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब﹒

नेहरू पर प्रधानमंत्री के बयान को खरगे ने बताया निंदनीय, कहा- कश्मीर का भारत में विलय नेहरू ने कराया था

बिहार में अखिलेश की एंट्री पर केशव मौर्य का वार, बोले- न उम्मीदवार, न जमीन… फिर भी प्रचार

येˈ है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

51ˈ खतरनाक बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है, ये रहस्यमयी पौधा﹒




