पलवल, 21 अप्रैल . खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के निर्देश पर एक डिपो धारक के खिलाफ सरकारी राशन बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है है.
पलवल के गांव नागलिया में डिपो चलाने वाले सुरेश कुमार पर सरकारी गल्ला ब्लैक में बेचने की शिकायत स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने की थी. प्रतिनिधि ने मंत्री राजेश नागर को दी शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने डिपो धारक द्वारा सरकारी राशन भरकर कहीं बेचने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़ा था और उसकी गाड़ी भी जब्त कर पुलिस को शिकायत दी.
इस बात के संज्ञान में आते ही मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय पुलिस को डिपो धारक के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है. मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सर्वजन की सरकार है. इसमें किसी को भी हेरा फेरी नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने हक के लिए आवाज़ उठाएं और हेरा फेरी करने वालों को हम किसी प्रकार से बख्शने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राशन डिपो से वितरित होने वाले गल्ले को समय पर आपूर्ति करने की दिशा में बहुत काम किए हैं. इसके लिए सभी कॉर्पोरेशन और विभाग के बीच में सहयोग की व्यवस्था बनाई गई है. जिससे कि लोगों को समय पर उनका राशन तेल आदि मिल सके.
उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी अपनी शिकायत लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है.
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
सिर्फ पैसे कमाने वाले नहीं, सेवा करने वाले डॉक्टर बनें: आरएसएस के सरकार्यवाह
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक
ग्वालियर में 350 एकड़ में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, सीएम ने की निवेशकों से चर्चा
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ι
विधवा सास को जंजीरों में बांधकर प्रताड़ित, बहु की क्रूरता का वीडियो वायरल!