Prayagraj, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत की भूमि त्याग, तपस्या एवं ऋषि-मुनियों की तपस्थली है, जहां महान पूज्य संतों ने जन्म लिया . उक्त बातें मंगलवार को आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के जन्म दिवस के मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कही.
उन्होंने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मानवता की क्रूरता पर विजय का प्रतीक हैं.
इसी कड़ी में संस्कृत के प्रकांड विद्वान आदि कवि महर्षि वाल्मीकि का भी जन्म हुआ, जिनकी जयंती का कार्यक्रम मंगलवार को पूरे धूमधाम से ऋषिकुल उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के परिसर स्थित वाल्मीकि मंदिर में मनाया गया l
अखिल Indian वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया गया . मंगलवार को अखंड रामायण पाठ का समापन कर आरती-पूजन किया गया. ततपशचात महर्षि वाल्मीकि जी एवं उनके साथ रथ पर सवार भगवान राम के पुत्र लव-कुश की शोभायात्रा भी निकाली गई और विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया.
Indian जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में उपस्थित होकर अमित आलोक पांडे के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर आरती किया l
पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में महर्षि वाल्मीकि जी के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाते हुए उन्हें Indian संस्कृति का प्रणेता एवं प्रचारक ऋषि बताया.
भाजपा मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित Indian जनता पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के द्वारा दिव्यांगजन को उक्त अवसर पर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया . कार्यक्रम के दौरान अखिल Indian वाल्मीकि युवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश प्रसाद , हरिकृष्ण वाल्मीकि, उपाध्यक्ष पुन्नूलाल , प्रदीप कुमार , विनोद , संदीप चौहान, अनुराग संत, पार्षद नीरज गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव ,शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,राजीव टंडन ,गौरीश आहूजा, शंकर लाल, उत्तम कुमार ,राजेश कुमार हंटर , मनीष चौहान, विजय पटेल , बरखा प्रकाश, निर्मला देवी, सरोज रानी सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे .
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
IND vs AUS: मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ... नहीं रही कप्तानी, फिर भी रोहित शर्मा का जुनून देखिए
मिर्जापुर' की 'सलोनी भाभी' को टाइट ड्रेस में देख लगेगा झटका, हुस्न दिखा गईं 37 साल की नेहा, ग्लैमर पर फिसला जिया
कोरिया: राज्यपाल रमेन डेका ने विकास योजनाओं की समीक्षा कर दिए फील्ड निरीक्षण के निर्देश
कोरिया: राज्यपाल डेका ने किया पीनट बटर हनी फ्लेवर्ड उत्पाद का विमोचन
अकेलें आएं, कोई दूसरा न हो... रामपुर मिलने आ रहे अखिलेश लेकिन मुलाकात से पहले आजम खान ने रख दी यह शर्त