जयपुर, 20 अप्रैल . राजधानी जयपुर में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जयपुर शहर में वीवीआईपी —वीआईपी का आवागमन रहेगा. आवागमन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रामनिवास बाग तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, भवानी सिंह रोड, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक ओटीएस चौराहा से केवी तीन तिराहा तक का मार्ग उपयोग में लिए जाने की संभावना रहेगी. इन मार्गों पर अल्पावधि के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात रोका जायेगा.
आवागमन के दौरान डायवर्जन प्लान
21 अप्रैल को जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, जेडीए चौराहा तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल तक सामान्य यातायात को सुबह सवा नौ बजे से दस बजे तक आवश्यकतानुसार उक्त मार्गों पर संचालित यातायात को समानांतर मार्ग टोंक रोड झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, तख्तेशाही रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा. उपरोक्त समय एवं मार्गों पर हल्के भार वाहक वाहन, बस—मिनी बस, धीमी गति से चलने वाले वाहनों का संचालन आवागमन के दौरान निषेध रहेगा.
पार्किंग निषेध स्वत
21 अप्रैल को जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ, भवानी सिंह रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.
परीक्षार्थियों के लिए विशेष सूचना
21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक शहर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के मद्देनजर उपरोक्त मार्गो पर आवागमन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा. अतः उक्त मार्गों पर स्थित परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थी अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचे साथ ही समानान्तर मार्गों का उपयोग करने का प्रयास करें. उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं समानांतर मार्गो की जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन एवं वाट्सएप हेल्प डेस्क नंबर संचालित रहेगी. एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्माण रूप से रखेगा.
—————
You may also like
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैं, कहीं आप भी तो नहीं है शामिल ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार जिस पति-पत्नी की आयु में है इतना अंतर. तो वो कभी नहीं रह सकता है खुश, जानिए वजह ∘∘
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ∘∘
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ∘∘
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की ∘∘