उरई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनसेवा का अद्भुत नजारा गुरुवार को विकास खंड कदौरा के ग्राम पंचायत चन्दरसी में देखने को मिला, जब जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय स्वयं गांव पहुंचे और शाम से लेकर देर रात तक ग्रामीणों के बीच डटे रहे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं, योजनाओं का सत्यापन कराया और तत्काल समाधान के निर्देश दिए. गांव के चौपाल में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया.
जिलाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एक-एक योजना की जानकारी देते रहे और मौके पर ही पात्रों की सूची की जांच की गई. चौपाल में स्वच्छ पेयजल, हैण्डपम्पों की कार्यदशा, जॉब कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड, वृद्धावस्था व निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), Chief Minister आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना जैसी केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई.
जिलाधिकारी ने कहा किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. जो छूट गए हैं, उनके नाम तत्काल जोड़ा जाए. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और राज्य सरकार की Chief Minister आवास योजना, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह व पेंशन योजनाएं हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है.
रात का अंधेरा गहराया, पर चौपाल की रोशनी में प्रशासनिक जिम्मेदारी की चमक और बढ़ गई. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उनकी टीम के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे जनचौपाल से ही हमें शासन की योजनाओं का असली लाभ मिलता है.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पांडे, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शालिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित समाज जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
 - हरियाणा के सोनीपत में एक साथ 17 दुकानों को बुलडोजर से किया ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ ऐक्शन
 - Thamma Box Office Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही 'थामा', आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने 10वें दिन भी की शानदार कमाई
 - बथुए के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: गांठों से लेकर पथरी तक
 - नाˈ श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर﹒
 - B.Tech वालों को अमेरिका में कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा नौकरियां? गूगल माइक्रोसॉफ्ट नहीं, ये हैं सही नाम





