नई दिल्ली, 10 मई . नोवाक जोकोविच इस सीजन पहली क्ले कोर्ट जीत की तलाश में जेनेवा ओपन में उतरेंगे. टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि सर्बियाई स्टार 17 से 24 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. यह फ्रेंच ओपन से पहले खिलाड़ियों के लिए अंतिम वार्मअप टूर्नामेंट है.
क्ले कोर्ट पर अब तक जीत नहीं
छठे वरीयता प्राप्त जोकोविच इस साल यूरोपीय क्ले कोर्ट सीजन में अब तक जीत नहीं दर्ज कर सके हैं. वे मोंटे कार्लो और मैड्रिड ओपन में जल्दी बाहर हो गए थे. उनका रिकॉर्ड अब तक 0-2 का है. इस बार वे अपने करियर का 100वां खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे.
जेनेवा की चुनौती और जन्मदिन की उम्मीद
जेनेवा ओपन में जोकोविच को नंबर 4 टेलर फ्रिट्ज़ और गत चैंपियन कैस्पर रूड जैसे खिलाड़ियों की चुनौती मिलेगी. रूड ने पिछले चार में से तीन संस्करणों में खिताब जीते हैं. दिलचस्प बात यह है कि जोकोविच अपना 38वां जन्मदिन (22 मई) एक बार फिर जेनेवा में मना सकते हैं.
पिछले साल से मिली सीख
पिछले साल जोकोविच सेमीफाइनल में टॉमस मचाक से हार गए थे और फिर रोलां गैरां में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे. हालांकि, उन्होंने कैस्पर रूड के खिलाफ मैच से पहले घुटने की चोट के कारण नाम वापस ले लिया था और उसी के चलते नंबर 1 रैंकिंग भी गंवा दी थी.
—————
दुबे
You may also like
इन फलों के कारण पत्तथर बन गई है किडनी, अभी से हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान ˠ
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद, उत्तराखंड सरकार का आदेश
ये 1 कैप्सूल, पुरुषों में भर देगा 10 घोड़ों का स्टैमिना, क्लिक करके जानें ˠ
भारत ने शंघाई तीरंदाजी वर्ल्ड कप में जीते तीन मेडल
Crime: नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में युवक को 20 साल की जेल