रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त माह के पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया गया.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी लाभुकों से अपील किया है कि ऐसेे लाभुक जिन्हें अब तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे अपने आधार कार्ड की एनसीआई मैपिंग (आधार सीडिंग) करा लें. यह प्रक्रिया पेंशन प्राप्ति के लिए जरूरी है.
जिला प्रशासन ने कहा कि सभी लाभुक, जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अब तक बेनिपिफशियरी सत्यायपन ऐप या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है, वे जल्द अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या समाहरणालय में जाकर डीएलसी जमा करा दें. प्रशासन ने कहा है यदि डीएलसी जमा नहीं कराई गई तो लाभुक की पेंशन बाधित होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभुक की होगी.
वहीं जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 51,211, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों की संख्या 11,299, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 345 है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती` ट्रेन में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
कोरिया में खुला प्रदेश का पहला बुजुर्ग स्वास्थ्य एवं देखभाल केन्द्र
अंबिकापुर: वन्यजीव संरक्षण के लिए विशेष पहल, सरगुजा में शुरू हुआ 'एनिमल एडॉप्शन कैंपेन'
आज का राशिफल: 4 अक्टूबर 2025 के लिए ज्योतिषीय भविष्यवाणियाँ
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने` रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन