अगली ख़बर
Newszop

महापर्व छठ को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलाव, मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

Send Push

रांची, 26 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Jharkhand की राजधानी रांची में महापर्व छठ को लेकर 27 और 28 अक्टूबर दो दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कांके रोड में राम मंदिर से चांदनी चौक तक एक लेन को फ्री रखा गया है. यहां रस्सी के सहारे रास्ते को दो भागों में बांटा गया है. एक भाग सिर्फ छठ व्रती को चलने के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं चडरी रोड में भी वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है.

मेन रोड की ओर से परिचालन करने वाले वाहन सवार को अल्बर्ट एक्का चौक से तालाब की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा सर्कुलर रोड से परिचालन करने वाले वाहन सवार को जेल मोड़ से चडरी तालाब की ओर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. इस मार्ग को सिर्फ छठ व्रती के लिए सुरक्षित रखा गया है.

वाहनों की इंट्री पर रोक

ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने sunday को बताया कि बड़ा तालाब के अलावा अन्य सभी तालाब तक पहुंचने वाले छठ व्रतियों की किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बड़ा तालाब के चारों तरफ एप्रोच रोड में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एप्रोच रोड में वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में किसी भी हाल में तालाब तक वाहन को नहीं ले जाया जा सकता है. एप्रोच रोड से पैदल ही लोग तालाब तक पहुंच सकेंगे.

कहां तक जा सकेंगे निजी वाहन

– मेन रोड से चडरी तालाब की ओर जाने वाले वाहन सवार शहीद चौक तक जा सकेंगे.

– कचहरी से चडरी तालाब की ओर जाने वाले वाहन सवार जेल मोड़ तक ही जा सकेंगे.

– करमटोली से चडरी तालाब की ओर जाने वाले वाहन सवार जेल मोड़ तक ही जा सकेंगे.

– रातू रोड से कांके डैम की ओर जाने वाले वाहन सवार राम मंदिर चौक तक ही जा सकेंगे.

– कांके और बोड़ेया से कांके डैम की ओर जाने वाले वाहन सवार चांदनी चौक तक ही जा सकेंगे.

मालवाहक वाहनों की नो इंट्री

छठ पर्व में घाट से तक पहुंचने वाले व्रतियों को किसी प्रकार परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि Monday की सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक और मंगलवार की अहले सुबह 2 बजे से 10 बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. यह मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान इनपर कड़ी नजर रखेंगे.

यहां करें वाहन पार्क

– रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग में आने वालों के लिए नगर निगम पार्क के सामने रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– राम मंदिर से कांके डैम जाने वाले मार्ग में सीएमपीडीआई, गांधी नगर और रॉक गार्डेन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शहीद मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– जेल चौक के पास रोड किनारे सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– लालपुर यातायात थाना के पास रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

– बनस तालाब चुटिया जाने वाले लोग सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं.

– किशोरगंज चौक से बड़ा तालब जाने वाले लोग सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं.

– देवेंद्र मांझी चौक के पास निवारणपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें