धर्मशाला, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh Indian जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है. केंद्र सरकार लगातार हिमाचल के लिए उदारता दिखा रही है, लेकिन सुक्खू सरकार उस पैसे को खर्च करने की बजाय लौटाने में लगी है.
sunday को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र ने 954 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन सरकार उस राशि का आधा भी खर्च नहीं कर पाई. अब 2025-26 के लिए 1050 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गई है, लेकिन सुक्खू सरकार की कारगुजारी देखकर यह साफ है कि यह बजट भी धरा का धरा रह जाएगा.
संजय शर्मा ने कहा कि हाल ही में प्रदेश दौरे पर आए देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मातृ शिशु सुरक्षा योजना के लिए 123 करोड़ रुपये दिए और Chief Minister से आग्रह किया कि केंद्र का पैसा जनता के भले के लिए खर्च करें. लेकिन दुखद है कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता विकास नहीं, बल्कि केंद्र और भाजपा को कोसना है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बदहाल स्थिति इसका सबसे बड़ा सबूत है. जब केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री आकर कह रहा है कि पैसा लगाइए, तब भी सरकार नाकाम है. यह निकम्मापन सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि हर विभाग की यही स्थिति है.
संजय शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार को यह समझना होगा कि जनता अब सिर्फ रोना-धोना और गाली-गलौज वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर कांग्रेस सरकार ने जल्द अपना रवैया नहीं बदला और केंद्र से मिले पैसे को सही दिशा में खर्च नहीं किया तो आने वाले समय में जनता इसे सबक सिखाएगी.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु` पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप
शर्तें मानो, फंडिंग पाओ! अमेरिकी की टॉप यूनिवर्सिटीज के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने रखीं ये 10 मांगें
YRKKH की शिवांगी जोशी ने छोटी बहन की शादी में बजाया ढोल, दुल्हन बने देख रोईं बड़ी दीदी, मेहंदी में क्या लिखा!
आप भी घर पर करते हैं शुगर` चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग
जनकपुरी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं, जीवनशैली में होगा सुधार: आशीष सूद