झांसी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मऊरानीपुर को केंद्रीय विद्यालय मिलने की ऐतिहासिक घोषणा से क्षेत्र में हर्षोल्लास फैल गया है. सांसद अनुराग शर्मा के अथक और वर्षों पुराने प्रयासों के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने देश भर में शिक्षा के विस्तार की पहल के तहत 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी, जिसमें मऊरानीपुर का नाम भी शामिल है.
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा. इससे न केवल स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य और करियर की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मऊरानीपुर की शिक्षा जरूरत को समझा और क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा की नई क्रांति को संभव बनाया.
सांसद ने विशेष रूप से बताया कि अब तक मऊरानीपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव के कारण छात्र राष्ट्रीय स्तर की Examination ओं में प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे. केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन से यह समस्या दूर होगी और बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे.
स्थानीय जनता ने इस घोषणा पर अत्यधिक खुशी जताई और सांसद अनुराग शर्मा को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. लोगों का कहना है कि यह सौगात क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और मऊरानीपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
शिवपुरी सत्संग मंदिर में नवरात्रा ध्यान साधना शिविर सम्पन्न
जम्मू परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, शोभायात्रा और रावण दहन की तैयारियां पूरी
Weather update: राजस्थान में आज भी होगी बारिश, 5 अक्टूबर से एक्टिव होगा नया विक्षोभ, त्योहारों पर भी बरसेंगे मेघ
स्वाद और सेहत के साथ-साथ रोगी भी बना सकते हैं कढ़ी-चावल, रखना होगा इन बातों का ध्यान
जिस सब्जी को देखकर नाक सिकोड़ते हैं बच्चे, वही पिघलाएगी आपकी जिद्दी चर्बी! जानिए पूरा राज