Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 06 मईः मुंबई का 26/11…आतंकी कसाब की कहानी खत्म, अब मास्टर माइंड तहव्वुर राणा पर नजर

Send Push

देश-दुनिया के इतिहास में 06 मई की तारीख पाकिस्तान के खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अजमल कसाब को उसके ‘करे की सजा’ के लिए हमेशा याद की जाएगी. वह भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 यानी 26 नवंबर, 2008 के हमले में शामिल 10 आतंकवादियों में से एक था. कहते हैं कि अंधेरा हमेशा डरावना होता है और कई बार उसमें फ्लैशबैक भी आते हैं. मगर एक रोज उजाला उस अंधेरे को समाप्त कर देता है. हर रात की सुबह होती है और 16 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद मुंबई 26/11 की अंधेरी रात से तो उबर गई, मगर जख्म आज भी तरोताजा हैं. गुनहगार को उसके गुनाह की सजा मिल चुकी है और आतंकी अजम कसाब की कहानी का अंत भी हो चुका है, पर आतंकवाद के खिलाफ अभी भी देश में जंग छिड़ी हुई है.

पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने फिर इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर देश की सीना लहूलुहान किया है. हम उस हिंदुस्तान में रहते हैं, जो कभी किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा भी है कि पहलगाम के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाकर दम लिया जाएगा.

तो मुंबई में 10 आतंकवादियों ने कोहराम मचाया था. कराची के रास्ते नाव से घुसे लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई की अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया था. चार दिन तक आतंकवादियों ने गोलीबारी और सिलसिलेवार धमाके कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ली थी. इस दौरान 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. 26/11 आतंकी हमले के खिलाफ एनएसजी को ऑपरेशन चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और 10 में से 9 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गयाथा, जबकि अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में कामयाबी मिली थी.

पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादी कसाब पर मुकदमा चला. मार्च 2010 में केस से जुड़ी सुनवाई पूरी हुई. 3 मई, 2010 को कोर्ट ने कसाब को 26/11 हमले में दोषी पाया और 06 मई को फांसी की सजा सुनाई. अजमल कसाब को 21 नवंबर, 2012 को पुणे के यरवडा जेल में सुबह साढ़े सात बजे फांसी दे दी गई. भारत ने उसका शव उसके मुल्क को पाकिस्तान को सौंपना चाहा. पाकिस्तान ने उसके शव को लेने से इनकार कर दिया था. इस हमले का मास्टरमाइंड 64 साल का तहव्वुर राणा है. उसे पिछले माह 10 अप्रैल को विशेष विमान से अमेरिका से भारत लाया गया. राणा का प्रत्यर्पण टॉप-सीक्रेट मिशन ऑपरेशन राणा के तहत हुआ. अब वह कानूनी शिकंजे में है. अब देखना यह है कि शिकंजा कब कसेगा.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1780ः अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना.

1846ः अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया.

1854ः भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी.

1896ः लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ.

1897ः पेरिस में बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत.

1924ः पेरिस में 8वें ओलिंपिक खेलों की शुरुआत.

1945ः जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में सरेंडर किया.

1959ःपहला ग्रैमी अवॉर्ड समारोह आयोजित.

1979ः मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

1980ः जिम्बाब्वे के नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने.

1983ः चीन ने परमाणु परीक्षण किया.

1989ःअमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ.

1994ः काहिरा में इजराइल एवं फिलिस्तीन ने फिलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1997ः फ्रांस की क्रिस्टिन जेनिन ध्रुव पर पैदल पहुंचने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी.

1999ः भूमिगत बारूदी सुरंगों के बनाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) में हुई.

2003ः मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेंड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया.

2005ः संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला.

2006ः दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक पोर्टर ग्रास ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

2007ः बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक.

2007ः फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सार्कोजी जीते.

2008ः बांग्लादेश के एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार आरोप पत्र दाखिल किया.

2010ः भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सांसदों को मिलने वाली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा.

2010ः मुंबई में हुए 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को मौत की सजा सुनाई गई.

जन्म

1861ः स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ मोतीलाल नेहरू.

1925ः कश्मीरी कवि, अनुवादक और आलोचक रहमान राही.

1983ः भारतीय राइफल निशानेबाज गगन नारंग.

निधन

1973ः पंजाबी भाषा के विख्यात कवि शिव कुमार बटालवी.

2021ः भारतीय राजनीतिज्ञ चौधरी अजीत सिंह.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now