धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को डाॅ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस पूर्वाभ्यास में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि के मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण और फोटो सेशन शामिल थे। इस अवसर पर एसपी सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर रीता यादव, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह नौ बजे डा शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जिसमें कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में सलामी, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, बलिदानी परिवारों का सम्मान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम स्थल को सजाया जा रहा:
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह शहर के डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि एकलव्य खेल मैदान में होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। मैदान को आकर्षक सजाया जा रहा है। ध्वजारोहण समेत कई अन्य तैयारी में अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए है। 14 अगस्त की रात तक पूरी तैयारी हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं थाˈ आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक
जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव की पुन: गणना को लेकर सुनवाई दो सप्ताह टली
एमपी-एमएलए के होते हैं चुनाव को छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेताˈ है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह