मीरजापुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) अनिल कुमार ओझा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे।
अनिल कुमार ओझा मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के थाना मकारी ग्राम के निवासी थे। वह 21 अगस्त 2024 से चील्ह थाने में तैनात थे, लेकिन करीब पाँच महीने से लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। शुक्रवार की रात उन्होंने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विभाग के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ओझा एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस परिवार ने एक ईमानदार साथी को खो दिया है। विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Health Tips- किडनी खऱाब होने पर पैरों में दिखाई देते है ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
भारत ने ओमान को हराकर सीएएफए नेशंस कप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया
Health Tips- स्वास्थ्य के लिए क्या हैं बेहतर, रोटी या चावल
Rajasthan: विधानसभा में पारित हुआ ये विधेयक, लोगाें को जयपुर में मिलेंगी ये सुविधाएं
12 साल पहले` गरीब ठेलेवाले से ली थी फ्री में मूंगफली, अमेरिका से लौट कर कुछ इस तरह चुकाया क़र्ज़