जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जवाहर कला केंद्र जयपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘म्यूज़िकल सिम्फनी’ कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ. अंतिम दिन की प्रस्तुति अद्भुत रही जिसके जरिए कलाकारों ने संगीत के सौंदर्य से कलाप्रेमियों को सराबोर करते हुए सभी को नयी ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया. मंच उन कलाकारों के नाम रहा जो भावनाओं के साथ दुनिया को देखते हैं और नकारात्मकता के अँधेरे की उनके जीवन की कोई जगह नहीं है. दरअसल, रंगायन के मंच पर Punjab, Gujarat और अरुणाचल प्रदेश से आए दृष्टिबाधित दस कलाकारों के तीन बैंड्स की परफॉरमेंस हुई. हारमोनी नामक इस परफॉरमेंस ने सभी को भावविभोर कर दिया. संगीत और संवेदना के संगम से सजी इस शाम में कलाकारों ने संगीत के माध्यम से एकता, उत्साह और आत्मविश्वास का सुंदर संदेश दिया.
Gujarat से आए कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए लता मंगेशकर के लेजेंड्री गीतों को अपनी प्रस्तुति में शामिल किया. अंकिता चौहान और राजेश ठाकुर ने ‘नैनों में बदरा छाए’ गीत से मिठास घोली. इसके बाद ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’ गीत ने माहौल को जीवंत कर दिया. इसके बाद भक्तिमय माहौल बनाते हुए उन्होंने ‘राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे’ भजन की प्रस्तुति दी गयी. वहीं, Rajasthanी गीतों का सुरीला मैशअप प्रस्तुत कर कलाकारों ने Rajasthanी संस्कृति के रंग में सभी को रंग दिया. इस प्रस्तुति में संजय जाधव ने तबले पर और सुजीत परमार ने ऑक्टोपैड पर संगत की.
इसके बाद कार्यक्रम का रुख Punjab की ओर हुआ और चंडीगढ़ से आए कलाकारों ने ‘मैं तैनूं समझावां की’ गीत से शुरुआत की. कलाकार मंगलेश कुमार ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वोकल के साथ की-बोर्ड और ढोलक पर संगत की, उनके इस कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. रोमी कुमार ने गायन के साथ मधुर बांसुरी वादन से श्रोताओं का मन मोह लिया. इसके बाद ‘दो दिल मिल रहे हैं’ और ‘लंबी जुदाई’ जैसे गीतों प्रस्तुत दी और ‘माहियां वे’, ‘अंबर तो आई हुई हूर सोनिये’ , ‘की बनूं दुनिया दां, सच्चे बादशाह’ और ‘छल्ला’ जैसे Punjabी लोकगीतों से उन्होंने शाम में विविध संस्कृति के रंग भर दिए.
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति नॉर्थ-ईस्ट से आए लेट नाइट मेलोडीज बैंड द्वारा दी गई. अरुणाचल प्रदेश के कलाकार न्योन्योक तलोम ने ‘जा जिन जा’ लोकगीत से शुरुआत करते हुए माहौल में पूर्वोत्तर की लोकधुनों की मिठास घोल दी. इसके बाद उन्होंने Rajasthan की झलक पेश करते हुए लोकप्रिय गीत ‘चौधरी’ गाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. साथ ही उन्होंने ‘रूप तेरा मस्ताना’, ‘प्यार तेरा दीवाना’ जैसे सदाबहार गीतों से शाम को रूमानी रंग दिया. इन बेमिसाल कलाकारों ने Assam के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग को ट्रिब्यूट देते हुए ‘जाने क्या चाहे मन’, ‘फिर दिल क्या करे’ और ‘जरा सी दिल में दे जगह’ जैसे गीतों से शाम को यादगार बना दिया. कुनाल देव ने रैपिंग, क्लैप बॉक्स पर विक्रम धमाई, की-बोर्ड पर प्रीतम ने संगत की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ेगी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रखी मांग

नई दिल्ली : जिला अदालतें 6 नवंबर को बंद, एडवोकेट विक्रम सिंह को झूठे केस में फंसाने का विरोध

मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का रोमांटिक गाना 'खामखा' हुआ रिलीज!





