सूरत, 24 मई . ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सूरत क्राइम ब्रांच ने शनिवार को 74.450 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 4 पैडलरों को गिरफ्तार किया है. आरोपित कार की स्टेयरिंग में ड्रग्स छुपा कर ले जा रहे थे.
क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग टीमों ने सरथाणा जकातनाका के पास बीआरटीएस बस स्टेशन के समीप संदिग्ध कार को रोका गया. जांच में स्टेयरिंग के अंदर छुपाए गए 74.450 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद हुए. बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 7,44,500 रुपये है. कार में सवार चार आरोपित पंकज कुमार पासवान, सरफराज अंसारी, रोहन कुमार राठौड़ और जगत जीवन राऊत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे यह मेफेड्रोन ड्रग्स मुंबई से लाकर सूरत शहर के विभिन्न इलाकों में ग्राहकों तक पहुंचाने वाले थे. इस कार्य के लिए उन्हें ऊंचा कमीशन मिलता था.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
विश्व में एक्स आउटेज के बाद एलन मस्क ने जल्द परेशानी ठीक करने का किया वादा, कहा- 24/7 काम पर रहा हूं...
देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा : प्रवीण खंडेलवाल
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेलाः स्वामी रविदेव शास्त्री
सांस्कृतिक के साथ सामाजिक दायित्व भी है गौसंरक्षण : अवनीश अवस्थी