कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal सरकार ने कूचBihar जिले के Superintendent of Police (एसपी) द्युतिमान भट्टाचार्य का तबादला कर दिया है. महिलाओं पर हालिया हमले के विवाद के बीच यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य गृह एवं पर्वतीय कार्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की गई है.
अधिसूचना के अनुसार, द्युतिमान भट्टाचार्य को अब कोलकाता स्थित एसएपी तृतीय बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी जगह संदीप कर्रा को कूचBihar के नए एसपी के रूप में भेजा गया है. कर्रा फिलहाल एडीपीसी के पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. वहीं सोनवाणे कुलदीप सुरेश, जो अब तक West Bengal खुफिया ब्यूरो (आईबी) में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में तैनात थे, उन्हें पश्चिम क्षेत्र, एडीपीसी के डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है.
राज्य सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि ये नियुक्तियां लोकहित में की गई हैं और अधिकारी अपने नए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.
सूत्रों के मुताबिक, दिवाली के दिन कूचBihar में महिलाओं पर हमले की घटनाओं को लेकर प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे. ऐसे में यह तबादला उस विवाद के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

अमिताभ बच्चन ने जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की स्पोर्ट्समैनशिप को किया सलाम, दिवंगत मैनेजर को दिया सम्मान

सस्ते में करो BSNL मोबाइल रिचार्ज, इस दिन तक मिल रहा धांसू ऑफर, कैसे मिलेगा फायदा फटाफट जान लो

बीकानेर-कोटपूतली ग्रीन एक्सप्रेस-वे परियोजना में बदलाव, अब एनएचएआई बनाएगा डीपीआर

उदयपुर में सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

राई के इन टोटकों से चमक सकती है आपकी किस्मत, दूर` हो सकते हैं सारे कष्ट




