प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से गायब हुए बच्चे का शव शनिवार को फूल के खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचायतनामा भरकर जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस कहना है कि जांच जारी है। पुलिस की टीमें आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महेवा निवासी शरद 11 वर्ष पुत्र मन्नू उर्फ मानव का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित आशीष के फूल के खेत में पाया गया। जानकारी पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किये और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि वह घर से लगभग 7 बजे निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिजन उसकी खोज बीन करने लगे और इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी। परिवार वालों का कहना है कि बच्चे की गलाघोट कर हत्या की गई है। हत्या की वजह क्या है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर नगर का कहना है कि बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, जिससे मौत कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज