—अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पूर्व नमो घाट से अस्सी घाट तक लिया जायजा
वाराणसी,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . धर्म नगरी वाराणसी में लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय डाला छठ में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के पूर्व sunday शाम को गंगाघाटों पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा. अफसरों ने पर्व पर घाटों पर उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम यातायात को लेकर नमो घाट, अस्सी घाट से लेकर रविदास घाट तक गंगा के रास्ते स्टीमर और पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. गंगा घाटों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी व गोताखोर तैनात हैं. सभी व्यवस्थाएँ पूरी तत्परता से की गई हैं ताकि पर्व शांतिपूर्ण व सुरक्षित सम्पन्न हों. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी वाराणसी के साथ गंगा घाटों का व्यापक भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए गए. अफसरों ने पैदल भ्रमण के दौरान घाटों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. तथा घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
—महिलाओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर सादे वस्त्रों में मौजूद रहेंगी महिला अफसर
पुलिस कमिश्नर के अनुसार पर्व पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर सादे वस्त्रों में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी, एण्टी रोमियो टीमें भी मौजूद रहेगी. श्रद्धालुओं को गंगा के गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था है. एनडीआरएफ व जल पुलिस गोताखोर भी गश्त करते रहेंगे. घाटों व पूजा स्थलों पर भीड़ प्रबन्धन की खास व्यवस्था की गई है. घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था है. सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत घाटों व छठ पूजा स्थलों के आवागमन के मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान व नो-एंट्री लागू की गई है.
— अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को श्रद्धालुओं के प्रति सहयोगात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए सेवा भाव से ड्यूटी करने तथा उनकी सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए है. श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., एडीएम सिटी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की




