कटिहार, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 की निगम पार्षद मुन्नी देवी ने महापौर उषा देवी अग्रवाल को वार्ड के विकास से संबंधित पूर्व में दिए गए एवं नए 27 योजनाओं का ज्ञापन सौंपा। निगम पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 41 का विकास करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और वार्ड के मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने का प्रयास कर रही हैं।
महापौर उषा देवी अग्रवाल को दिए गए ज्ञापन में सड़क, छठ घाट, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक शौचालय, यात्री ठहराव शेड, सरकारी स्कूल के प्रांगण में पेवर ब्लॉक से निर्माण जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। निगम पार्षद मनी देवी ने बताया कि वार्ड के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और महापौर से इन योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
निगम पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 41 का विकास करना उनकी प्राथमिकता है और वह इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने महापौर से वार्ड के विकास के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
भारत-भूटान सीमा पर दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार