हरदोई, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) दीपावली पर्व को शांति और सुरक्षा के माहौल में मनाए जाने के उद्देश्य से जनपद में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. sunday को Superintendent of Police अशोक कुमार मीणा ने अपर Superintendent of Police (पूर्वी) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान एसपी ने कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी सतर्क रहकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त करें. आमजन से संवाद बनाए रखें. पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की और स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों तथा नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
एसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि, अफवाह या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बाजार क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे. उन्हाेंने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाकर पुलिस का सहयोग करे. इस दौरान कही भी कोई भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो नजदीकी Police Station पुलिस को सूचित करें. पुलिस हर पर मदद के लिए तैयार है.————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
मप्र के झाबुआ में दात्या घाटी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, 3 की मौत और 22 घायल
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुआ भव्य दीपदान महोत्सव
काशी में छोटी दिवाली पर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सौ से अधिक आकाशदीप उड़ाए
(अपडेट) जबलपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमग हुआ गौरीघाट
बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन, दिवाली का जश्न