देहरादून, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सचिवालय परिसर स्थित एफआरडीसी सभागार में राज्य की चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2025-26 के शुभारंभ को लेकर एक बैठक की. बैठक में चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2025-26 के शुभारम्भ के लिए 31 अक्टूबर तक मरम्मत व रख-रखाव कार्य पूर्ण करने और नादेही, बाजपुर चीनी मिल, किच्छा एवं डोईवाला चीनी मिलों का शुभारम्भ नवंबर में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही चीनी मिलों को आगामी पेराई सत्र 2025-26 में दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक कार्य-योजना तैयार कर करने को कहा है.
राज्य के गन्ना विकास मंत्री बहुगुणा ने बैठक में संबंधित अधिकारियाें काे निर्देश दिए कि चीनी मिलों की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य इस प्रकार किया जाय कि आगामी पेराई सत्र 2025-26 के दौरान तकनीकी, नो-केन बन्दियों का सामना न करना पड़े. साथ ही चीनी मिलों की क्षमता के अनुसार गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाय. उन्होंने कहा कि गत वर्ष 2024-25 के सापेक्ष इस पेराई सत्र 2025-26 में कम से कम 65 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान चीनी मिलों द्वारा अपने संसाधनों से किया जाय, जिससे राज्य सरकार पर गन्ना मूल्य भुगतान की निर्भरता में कमी लायी जा सके.
चीनी मिलों में कृषकों के रहने, शौचालय, पेयजल एवं पंचर बनाने वाले आदि के लिए पूर्व में की गयी व्यवस्था अनिवार्य रूप से चीनी मिलों द्वारा समीक्षा कर ली जाय. कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गोष्ठियों आयोजित की जाय. मंत्री ने प्रदेश में संचालित कोल्हू के संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट भी मांगी. बैठक में अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग प्रकाश चन्द्र दुम्का, आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग त्रिलोक सिंह मार्तोलिया, महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड शुगर्स एवं समस्त चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक और अधिशासी निदेशक आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक





