उत्तरकाशी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भागीरथी घाटी में गंगोत्री से उत्तरकाशी के करीब 100 किलोमीटर क्षेत्र के लिए इको सेंसेटिव जोन अभिशाप साबित हुआ है.
इस घाटी में इको सेंसेटिव जोन के बंदिशें के चलते तमाम विकास कार्य लटके हुए हैं.
इसमें सबसे बड़ी आफात
पांच अगस्त को धराली में खीरगंगा, समेत दर्जनों गदेरों से लाखों टन मलबा भागीरथी नदी में आ गया है. जिससे गंगा नदी का जल स्तर करीब चार मीटर ऊंचा उठा गया है.
जिससे इस क्षेत्र में ईको सेंसिटिव जोन की बंदिशें के कारण जिला प्रशासन और सरकार खनन विभाग से ड्रेजिंग नहीं करवा पा रही .
गौरतलब है कि भागीरथी घाटी में करीब 80 किलोमीटर क्षेत्र में मानसून सीजन में आये लाखों टन मलबा नहीं निकाला जाता तो पुनः आफत ला सकता है.
बता दें कि भागीरथी घाटी धराली से उत्तरकाशी तक भागीरथी नदी का तल करीब चार मीटर ऊंचा उठा हुआ है इस में ड्रेजिंग कर नदी के तल को गहरा करने और गाद को हटाने की जरूरत है. इससे न सिर्फ सरकार का रैवन्यू बढेगा बल्कि नदी का प्राकृतिक प्रवाह बनने में भी मदद मिलेगी. जिससे भागीरथी नदी से लगे मुखवा , बगोरी, झाला समेत गंगोत्री हाईवे समेत बस्तियों को सुरक्षा मिलेगी.
यूं तो सरकार नदियों में बाढ़ को रोकने, जलमार्गों को गहरा करने और नदी के कटाव को कम करने के लिए ड्रेजिंग करवाती है. ड्रेजिंग का उपयोग नदियों से गाद, मलबा और अन्य जमाव को हटाने के लिए किया जाता है, जिससे पानी का प्रवाह बेहतर होता है और जलमार्गों में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होता है. यह भंडारण क्षमता को भी बढ़ाता है.
इधर सहायक भूवैज्ञानिक एवं खान अधिक प्रदीप कुमार ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में होने के कारण ड्रेजिंग का उपयोग नहीं किया सकता.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, 'बातचीत सफल ना हुई तो अफ़ग़ानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ जाएगी'

PM मोदी को गले लगाकर घोंपा छूरा…चीन ने एक बार फिर की घटिया हरकत, बाॅर्डर पर बढ़ेगा तनाव!!..

'मां के पास जाना है, पासपोर्ट रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है'; Viral Video पर सऊदी पुलिस ने क्या कहा?!..





