रायपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना ड्रग्स केस में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी, चरणजीत सिंह उर्फ चाँद और लवजीत सिंह उर्फ बंटी को शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि, आरोपित गिरोह ने नशे की खेप मंगवाने के लिए पाकिस्तान से ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह नेटवर्क सीमा पार से संचालित होता है और खेप सीधे पंजाब के रास्ते भारत लाई जाती है। इसके बाद तस्करों के जरिए देशभर में सप्लाई होती थी, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
गिरफ्तार तीनों आरोपित गुरजीत, चरणजीत और लवजीत को इस नेटवर्क का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। आरोप है कि, ये लोग छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में नशे की आपूर्ति सुनिश्चित करते थे। पुलिस को आशंका है कि, इनके तार बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया से जुड़े हैं। अब तक 24 गिरफ्तारियां टिकरापारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में हो चुकी है। इनमें सप्लायर, स्थानीय डीलर और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे होंगे और इस गिरोह से जुड़े बड़े नामों का पर्दाफाश किया जाएगा।
न्यायिक रिमांड में भेजे गए आरोपित शनिवार को हुई पेशी के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड की मांग की। अदालत ने तर्कों को सुनने के बाद तीनों को 15 सितंबर तक जेल भेजने का आदेश दिया। अब पुलिस इनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने और पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। ड्रग्स नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा छत्तीसगढ़ पुलिस और एनडीपीएस की संयुक्त टीम लगातार नशे के नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
सड़क किनारे पड़े` थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी... उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें किसके पक्ष में नंबर गेम
Reels के प्रभाव: माता-पिता की नैतिकता पर सवाल
इंसान के शरीर` में माता आने के पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
चमत्कारी दवा से` कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे