यात्रा के लिए पूरे राज्य में उत्साह का माहौल : मुख्यमंत्री
देहरादून, 27 अप्रैल . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मुख्य सेवक भंडारा के लिए चारों धामों में जाने वाले सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्य सेवक भंडारा के तहत चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भोजन व्यवस्था की जाएगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, यात्रा के लिए पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. चारधाम यात्रा में देश भर से श्रद्धालु उत्तराखंड आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड, देश और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है. राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु उत्तराखंड से यात्रा का अच्छा अनुभव लेकर जाएं.
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा में सेवा का कार्य करने वाले विभिन्न लोगों, संगठनों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. चार धाम यात्रा में हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं. उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा से पहले हर स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भट्ट, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल, दायित्वधारी पुनीत मित्तल, हिमांशु चमोली एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
—
/ राजेश कुमार
You may also like
हरियाणा में निकाय चुनावों के कारण 12वीं की परीक्षा की तारीखें बदली गईं
ये है भारत का सबसे अमीर किसान. हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई, सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती、 ⤙
भारत में 1000 रुपये के नए नोट की चर्चा: क्या है सच?
7 स्टॉक्स जो 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए सुझाए गए हैं
Business Ideas 05: मात्र 750 स्क्वायर फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस.. फिर हर महीने 50,000 रुपये की होगी इनकम ⤙