रांची, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची जगरनाथपुर थाना पुलिस ने शहर में चोरी के बाइक से महिलाओं से सोने की चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से गलाया हुआ 18 ग्राम सोना और बाइक बरामद की गयी है.
सिटी एसपी पारस राणा ने मंगलवार को बताया कि बाइक की चोरी कर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले मतिउल्ला खान और अरशद हैदरी को गिरफ्तार किया गया है. हाल के दिनों में जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में मतिउल्ला खान ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींची थी. जांच में यह बात सामने आई की वारदात के समय जिस बाइक का प्रयोग किया गया था उसे रांची के अरगोड़ा इलाके से चोरी किया गया था. जांच के क्रम में और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मतिउल्ला की पहचान हुई थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया.
एसपी ने बताया कि मतिउल्ला ने गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया है कि वह चोरी की गई बाइक से ही शहर के विभिन्न इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. मतिउल्ला ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह जो सोने की चेन छिनतई करता था उसे अरसद नामक व्यक्ति पिघलाने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि मतिउल्ला खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अब तक 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. गिरफ्तार अरशद हैदरी सोने की दुकान में कारीगर के रूप में काम करता था और चोरी के गहनों को पिघलाने का काम वही करता था.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 23.56 लाख की महाठगी: साइबर क्राइम पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार
ड्रम वाली मुस्कान बोली- प्रेग्नेंट हूं, करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
IPL 2026: ऑक्शन से पहले KKR कर सकती है 3 बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड, वेंकटेश अय्यर पर गहराया संकट
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की