वाराणसी,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के बाद गंगा घाटों पर पसरी गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम और नमामि गंगे ने बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान में दशाश्वमेध, प्रयाग और राजेंद्र प्रसाद घाट तक गंगा तट पर फैले धार्मिक निर्माल्य एवं अन्य गन्दगी को समेट कर घाटों को साफ किया गया. जन जागरूकता के दौरान स्वच्छता के महत्व को बताते हुए लोगों से गंगा घाटों पर साबुन, शैम्पू आदि का उपयोग न करने और कूड़ा न फैलाने की अपील की गई.
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि स्वच्छ घाट-निर्मल गंगा, यही हमारी सच्ची पूजा है. हम सभी को मिलकर आस्था के साथ जिम्मेदारी भी निभाना है, मां गंगा को स्वच्छ और अविरल भी बनाये रखना है. अब गंगा के संग जुड़ाव केवल आस्था तक सीमित नहीं, लोग उसे अपनी ज़िम्मेदारी, अपनी पहचान और अपने गर्व के रूप में महसूस करने लगे हैं. अभियान में नगर निगम के सुपरवाइजर कामेश्वर सेठ, दिनेश चौधरी, गोपाल साहनी, भगवान दास, महेंद्र साहनी, रेखा हेमवती, लकी देवी आदि ने भागीदारी की.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

राहुल और प्रियंका बिहार में 15 रैलियों को करेंगे संबोधित

ममता कुलकर्णी का विवादास्पद बयान: दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी नहीं मानतीं

अगरˈ आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए﹒

जब एक प्रमुख अभिनेत्री ने बिना शादी के मां बनने का फैसला किया

राजमाˈ खाने से होते है ये 17 बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ﹒





