शाजापुर, 25 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के ठुकराना बायपास पर शुक्रवार करीब 12 बजे मक्सी से सारंगपुर की ओर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बुलेट और उसके पास खड़े दो लोगों राजेश सिंह निवासी छतगांव और रूपेश अग्रवाल निवासी ठुकराना को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई. जिन्हें रहवासियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी के अनुसार, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
साल भर होते हैं चुनाव, विकास हो जाता है ठप : शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस का रवैया महापुरुषों के प्रति गैर-जिम्मेदाराना, जनता सिखाएगी सबक: मोहसिन रजा
फॉर्म भले खराब हो, रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम! पारी की पहली गेंद पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए चिपकाए 500 रुपये के नोट, एक साल का बैन
बाराबंकी में पति ने पत्नी के मायके से लौटने पर की आत्महत्या