– उप मुख्यमंत्री मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के वार्षिक सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफपीओ और कृषकों को किया सम्मानित
भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कृषि और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को संगठित किए बिना खेती का समग्र विकास संभव नहीं है, इसी उद्देश्य से एफपीओ मजबूत किए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल मंगलवार शाम को भोपाल स्थित राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान में मध्यभारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश के 48 जिलों और छत्तीसगढ़ के एफपीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों हित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं ने प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। प्रदेश में 10,000 नई एफ.पी.ओ. परियोजनाएं कृषि को व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। एफ.पी.ओ. के माध्यम से 7000 से अधिक युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है और आगामी वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी। किसानों की आय वृद्धि एवं उन्हें बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफपीओ और किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर 500 किसानों को टिकाऊ एवं जिम्मेदार खेती से प्राप्त लाभांश के रूप में प्रति किसान एक हजार रुपये की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई। अगले चरण में 1000 किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कंसोर्टियम के सीईओ योगेश द्विवेदी ने बताया कि एफपीओ का वार्षिक कारोबार 250 करोड़ रुपये से अधिक है और अगले तीन वर्षों में 500 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। इस पहल से 7000 से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिला है। पूर्व मंत्री एवं विधायक बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ, किसान नेता एवं बड़ी संख्या में एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटलˈ भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबानेˈ से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल कीˈ दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
वास्तु शास्त्र के अनुसार वाशिंग मशीन रखने के सही दिशा के लाभ