कानपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . आज का हिंदू समाज तभी सशक्त बन सकता है जब उसका युवा नशे से मुक्त हो और उसका परिवार जिम्मेदारी से समाज के संतुलन को बनाए रखे. यह बातें sunday को Uttar Pradesh के कानपुर जनपद में परेड स्थित आईएमए परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने प्रेस वार्ता करते हुए कही.
इस मौके पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने घोषणा की नौ से 16 नवम्बर तक “रन फॉर हेल्थ-नशामुक्त युवा, विकसित भारत” अभियान सम्पूर्ण भारत के 10 हजार प्रखंडों में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा नशे में डूबा युवा न राष्ट्र का निर्माण कर सकता है, न अपने परिवार का. उन्होंने चेतावनी दी कि नशे की लत हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रही है. बजरंग दल अब हर जिले और कॉलेज में ‘नशामुक्त युवा- विकसित भारत’ अभियान चलाएगा.
इस अभियान के तहत बजरंग दल के मिलन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जाएगा. नशामुक्ति पर सेमिनार, जनसभाएं और रैलियां आयोजित की जाएंगी. नशे से पीड़ित युवाओं के लिए परामर्श केंद्र बनाए जाएंगे. डॉक्टरों, शिक्षकों और समाजसेवियों के सहयोग से इस अभियान को जनआंदोलन बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो युवा नशे को ‘ना कहता है, वही हिंदू समाज और भारत के भविष्य का रक्षक बनता है. बलिदानियों की स्मृति में रक्तदान ही सच्ची श्रद्धांजलि है. जिस संस्कृति ने हमें जन्म दिया, उसके लिए रक्तदान करना ही सच्ची देशभक्ति है.”
–हिंदू परिवारों से तीन बच्चों की अपीलप्रेस वार्ता के दौरान नीरज दोनेरिया ने कहा कि हिंदू समाज के सामने जनसंख्या असंतुलन एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है. उन्होंने कहा, “यदि हिंदू समाज ने समय रहते चेतना नहीं दिखाई, तो हमारी संस्कृति और अस्तित्व दोनों पर संकट आ सकता है.” उन्होंने कहा कि हर हिंदू परिवार को कम से कम तीन बच्चे अवश्य करने चाहिए . एक समाज के लिए, एक संस्कृति के लिए और एक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए.
उन्हाेंने कहा, “यह केवल परिवार का मामला नहीं, बल्कि भविष्य की लड़ाई है. जो समाज संख्या में कमजोर होता है, उसकी आवाज़ भी धीरे-धीरे मिट जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को केवल जन्म देना ही पर्याप्त नहीं, उन्हें संस्कारित, शिक्षित और राष्ट्रभक्त बनाना हर माता-पिता का कर्तव्य है. अंत में दोनेरिया ने कहा कि बजरंग दल केवल आंदोलन नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के पुनर्जागरण की चेतना है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है — नशामुक्त युवा, संस्कारित परिवार, सशक्त हिंदू समाज और विकसित भारत. यही सच्चे भारत का स्वरूप है.”
–तीन रक्तदान शिविर समेत बलोपासना केंद्र का भी किया उद्घाटनकानपुर महानगर में आज बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए हॉल परेड, शंभुविला गेस्ट हाउस पनकी गंगागंज, कांसीराम हॉस्पिटल रामादेवी समेत तीन स्थानों पर हुआ, कांशीराम हॉस्पिटल में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी रक्तदान कर रहे बजरंगियों का उत्साहवर्धन किया. शिवाला स्थित श्रद्धानंद पार्क में बजरंग दल के बलोपासना केन्द्र का भी उद्घाटन राष्ट्रीय संयोजक द्वारा सम्पन्न हुआ, यहां बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर विहिप कानपुर प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल, विहिप विभाग अध्यक्ष नरेश माहेश्वरी , बजरंग दल प्रान्त संयोजक आचार्य अजीतराज , सह संयोजक अमरनाथ, नरेश तोमर , विभाग मंत्री गौरांग, विभाग संगठन मंत्री मनीष, जिलाध्यक्ष एस सी गुप्ता, आनंद सिंह, जिलामंत्री युवराज द्विवेदी , शुभम द्विवेदी, मुकेश, आशीष गुप्ता, ओमेंद्र अवस्थी, सुबोध कटियार, रौनक राय जिला संयोजक, कालीचरण, आकाश यादव, अर्चना, शीलू समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

आज का मकर राशिफल 4 नवंबर 2025 : जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव, रखना होगा धैर्य

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल

आज का धनु राशिफल 4 नवंबर 2025 : मिश्रित फलदायक रहेगा दिन, विवादों से रहें दूर

4 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : अप्रत्याशित धन लाभ होगा, पत्नी से हो सकती है बहस

मुंबई एयरपोर्ट 20 नवंबर को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, आपकी फ्लाइट कैंसल तो नहीं? चेक करके ही घर से निकलें





