वाराणसी, 30 अप्रैल . अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को नमामि गंगे अभियान से जुड़े सदस्यों ने वाराणसी के प्राचीनतम विष्णु तीर्थ आदिकेशव मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन किया. भगवान श्रीहरि विष्णु के आदिकेशव स्वरूप, माता लक्ष्मी एवं माता तुलसी की भक्ति भाव से आरती उतारी गई और भारतवर्ष की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई.
पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ नमो नारायणाय और शांताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं… जैसे वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए भगवान विष्णु को प्रसन्न किया. इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं में तुलसी के पौधों का वितरण किया गया और आरोग्य भारत की कामना की गई.
पूजन के उपरांत नमामि गंगे टीम ने आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया. इस अवसर पर काशी क्षेत्र के नमामि गंगे संयोजक राजेश शुक्ला ने भगवान विष्णु से देशवासियों के सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और संस्कृति की रक्षा की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि हे भगवान विष्णु, आप भारत की रक्षा करें, देश को हर संकट से बचाएं और नागरिकों को स्वस्थ व खुशहाल रखें.
कार्यक्रम में आदिकेशव मंदिर के महंत पं. विद्या शंकर त्रिपाठी, दिवाकर मिश्रा, नंदलाल कुशवाहा, गोविंदलाल पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे.
—————-
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बिहार SHS आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025
जानें विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
राजस्थान में बदमाशों के हौंसले बुलंद! चलती कार में सवार दंपती से हथियारबंद लुटेरों ने की मारपीट, ढाबे में छिपकर बचाई जान
मुंबई में रक्षा बलों और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय बैठक, फडणवीस बोले – 'बेहतर समन्वय के साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
नागा शौर्य की 'बैड बॉय कार्तिक' की शूटिंग खत्म, निर्माताओं ने बताया कब आएगी रिलीज डेट