पानीपत, 4 मई . पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र के गांव नौल्था में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है. साधु की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह एक राहगीर ने बाबा को खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
गांव के बुजुर्ग चंदर सिंह जागलान के अनुसार मृतक की पहचान बाबा सत्यनाथ के रूप में हुई है, जो गांव मोहना सिंघाना के रहने वाले थे. सत्यनाथ पिछले 8 वर्षों से नौल्था के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित पीर बाबा के स्थान पर रह रहे थे. वह जीटी रोड पर आने-जाने वालों को प्रसाद देते और भिक्षा लेकर अपना जीवन यापन करते थे.
इस दरगाह पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते-जाते रहते थे. शानिवार की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाबा सत्यनाथ का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. सुबह उनका शव कमरे के बाहर बने तख्त पर मिला, जिसका आधा हिस्सा तख्त पर था और आधा नीचे लटक रहा था. किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पानीपत से विशेष जांच टीम भी घटनास्थल पर आई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
————–
/ अनिल वर्मा
You may also like
सुनो बाबू, इस साल रह लेना कुंवारी..पटवारी की परीक्षा में फेल हुए शख्स ने GF के नाम लिखा संदेश 〥
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने राफेल में लटकाए नींबू-मिर्च, कहा- केंद्र सरकार केवल बड़ी बातें...
कांग्रेस रांची में 'संविधान बचाओ रैली' के नाम पर प्रहसन कर रही : बाबूलाल मरांडी
रसगुल्ले को लेकर दुल्हन पर भड़का दूल्हा. सबके सामने नोच डाले बाल-मुंह देखें Video 〥
शनिदेव का इन 3 राशियों को मिल चुका हैं आशीर्वाद, जीवन से ख़त्म होंगे सभी संकट, मिलेगी आपार संपत्ति