लखनऊ,05 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्ष 2022 में भारत सरकार की ओर से प्रारंभ हर घर तिरंगा अभियान आज राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और जनगौरव का प्रतीक बन चुका है। इस अभियान को उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाएगा।
इसकाे संबंध में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की अध्यक्षता में मंगलवार को विभाग की एक ऑनलाइन बैठक की गई। इसमें हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा और व्यापक तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालयों में दो चरणों में अभियान चलाने पर चर्चा हुई, जिसमें पहले चरण में पुलिस कर्मियों को तिरंगा धागे से राखी बांधने, मूंज से टोकरी बनाने और दूसरे चरण में भव्य तिरंगा मेला, देशभक्ति के डांस, विद्यालय परिसरों को सजाने संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके अलावा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों की दीवारों एवं सूचना पटों की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी।
राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश के प्रति गर्व, कर्तव्य और एकजुटता का उत्सव है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे विद्यार्थी न केवल भारत के गौरवशाली इतिहास से जुड़ें, बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को जीवन में आत्मसात करें। बैठक में समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत, उपनिदेशक जे.राम और प्रदेश भर के सभी सर्वाेदय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विभागीय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे