राजगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के रविशंकर काॅलोनी में रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने सास और देवर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपित देवर और सास पर दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. वहीं एक अन्य मामले में स्कूटी सवार तीन युवकों ने रास्ते से हटने की बात पर युवक के साथ पत्थरों से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार रविशंकर काॅलोनी निवासी 20 वर्षीय मुस्कानबी ने बताया कि जून माह में उसका निकाह शाहिल पुत्र रहीस मंसूरी निवासी ब्यावरा से हुआ था,कुछ दिन बाद से ही सास सन्नोबी पत्नी रहीस मंसूरी और देवर सोहेल मंसूरी दहेज में बाइक, टीव्ही. सहित अन्य सामान की मांग करते हुए मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है. पुलिस ने आरोपित सास और देवर के खिलाफ धारा 85, 324 बीएनएस, 3/4 देहज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
वहीं ग्राम बहादुरपुरा निवासी 22 वर्षीय संजू पुत्र रोड़ीलाल दांगी ने बताया कि दोपहर के समय मंडी से गांव तरफ जा रहा था तभी तालाब की पाल के समीप स्कूटी से समीर, राशिद और साहिल खान पीछे से आए, जो रास्ते से हटने की बात को लेकर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने पत्थरों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

दिल्ली की हवा में छाने लगी स्मॉग की मोटी परत, लोगों को होने लगी घुटन

Sheikh Hasina:बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना नहीं छोड़ेगी भारत, कहा -अभी कोई योजना नहीं

केरल : राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने टीवी रिपोर्टर और अधिकारियों को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

वाणिज्य मंत्री ने निर्यात परिषद और उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की

मगध और शाहबाद से भर जाएगी एनडीए की झोली : दयाशंकर सिंह





