-बच्चे नहीं होने के कारण आरोपित किन्नर ने बच्चे का सौदा करके दिया था वारदात को अंजाम
गुरुग्राम, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवजात का अपहरण करने वाले एक किन्नर समेत दो आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहरण के मात्र नौ घंटे के भीतर पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपिताें को गिरफ्तार करके उनकी गिरफ्त से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि बच्चे नहीं होने के कारण आरोपित किन्नर ने बच्चे का सौदा करके उसका अपहरण किया था। उन्हाेंने बताया कि 24 अगस्त रविवार को को एक किन्नर ने पुलिस थाना सेक्टर-53 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि वह झुग्गी झोपड़ी सरस्वती कुंज सेक्टर-53 गुरुग्राम में रहती है। उसने 18 अगस्त 2025 को फूलो देवी से उसके नवजात शिशु को गोद लिया था। 24 अगस्त 2025 को वह अपनी झुग्गी के पड़ोस में रहने वाली एक काजल नामक किन्नर को वह बच्चा सौंपकर अपने अन्य साथियों के साथ अपनी कोई रस्म पूरा करने चली गई थी। रस्म पूरी करने के बाद जब वह वापिस लौटी तो किन्नर काजल ने बताया कि झुग्गी से किसी अनजान व्यक्ति उसके गोद लिए हुए शिशु/बच्चे व उसके (किन्नर काजल) मोबाइल फोन को उठाकर ले गया। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-53 गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपिताें की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने शिशु के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपिताें को वजीराबाद की ढाणी सेक्टर-53 गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपिताें की पहचान लायक शेख (उम्र 28 वर्ष) निवासी गांव कुलबरिया, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) व काजल (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव मझौलिया, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि आरोपित लायक शेख के बच्चे नहीं हो रहे थे। वह किन्नरों की झुग्गियों वजीराबाद की ढाणी सेक्टर-53 के पास ही पिछले पांच साल से चाय, परचून की दुकान लगाता है। आरोपित लायक शेख ने आरोपित काजल (किन्नर) से कहा कि उसको कोई बच्चा दिला दे, जिसके बदले उसे वह डेढ़ लाख रुपए दे देगा। आरोपित किन्नर काजल ने लायक शेख को गोद लिए हुए नवजात शिशु को उसे सौंपा। किन्नर काजल व आरोपित लायक शेख ने बच्चे का अपहरण होने की योजना बनाई। योजनानुसार, आरोपित लायक शेख ने कम्बल ओढक़र बच्चे किन्नर की झुग्गी से बच्चे का उठाकर ले गया। योजना के अनुसार ही आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बच्चे का अपहरण होने व उसके साथ आरोपी किन्नर काजल का मोबाईल फोन चोरी होने की बता कही।
—-
(Udaipur Kiran)
You may also like
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकलˈ गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1ˈ रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
रांची में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला
पापा की आलमारी से 46 लाख रूपये चुरा कर इस लड़के नेˈ दोस्तों को बांटे तोहफ़े