Next Story
Newszop

राजगढ़ः अपचारी बालक ने महिला के झोले से चोरी किए 50 हजार रुपए लौटाए

Send Push

राजगढ़, 12 मई . सुठालिया थाना क्षेत्र में सवा माह पहले कियोस्क की दुकान से महिला के झोले से पचास हजार रुपए चोरी करने वाला अपचारी बालक परिवार के साथ पुलिस के सामने पहुंचा और चोरी की राशि लौटाई साथ ही अपराधमुक्त जीवन जीने का निर्णय लिया. थानाप्रभारी प्रवीण जाट ने रविवार को बताया कि 7 अप्रैल को सुठालिया निवासी प्रेमबाई पत्नी बालमुकुंद लोधी ने शिकायत की, सुरेश वर्मा के कियोस्क से अज्ञात बालक झोले में रखे पचास हजार रुपए चोरी कर ले गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने संभावित स्थानों से सीसीटीव्ही.फुटेज लेकर पूछताछ शुरु की. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के द्वारा अप्रैल माह में बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी, गुलखेड़ी, हुलखेड़ी में चलाए गए चार दिवसीय आॅपरेशन प्रहार व एसपी की समझाइश से प्रभावित होकर अपचारी बालक अपनी मां के साथ सुठालिया थाना पहुंचा और चोरी किए गए पचास हजार लौटाए. इससे पहले 44 फरार आरोपितों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया था. अपचारी बालक की मां का कहना है कि एसपी साहब की बातें सुनकर समझ में आ गया कि अब आगे चोरी नही करेंगे. कार्रवाई के दौरान सुठालिया थानाप्रभारी प्रवीण जाट, बोड़ा थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, एसआई कर्मवीरसिंह, प्रआर.संदीप दांतरे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now