– मृतकों में महिलाएं, बच्चे और पत्रकार भी शामिल
देइर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 07 मई . इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर किए गए भीषण हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 92 लोगों की जान गई, जिनमें महिलाएं, बच्चे और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजराइल ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को और तेज करने की योजना बनाई है. यह युद्ध अब अपने 20वें महीने में प्रवेश कर चुका है.
मध्य गाजा में बुधवार को किए गए दो बड़े हवाई हमलों में 33 लोगों की मौत और 86 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वास्तविक मृतकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है. इजराइली सेना ने इन हमलों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
इन हमलों के कुछ ही दिन पहले इजराइली सरकार ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को विस्तार देने की योजना को मंज़ूरी दी थी. इस योजना में गाजा के और अधिक हिस्सों पर कब्जा करना, पहले से कब्जाई गई जमीन पर नियंत्रण बनाए रखना, फिलिस्तीनियों को दक्षिणी गाजा की ओर जबरन विस्थापित करना और राहत वितरण व्यवस्था पर निजी सुरक्षा एजेंसियों की मदद से नियंत्रण हासिल करना शामिल है.
इजराइल ने इस अभियान को अंजाम देने के लिए हजारों रिजर्व सैनिकों को भी बुला लिया है. हालांकि यह अभियान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस क्षेत्र की प्रस्तावित यात्रा के बाद ही शुरू किया जाएगा.
गाजा में पहले ही लगभग 50 फीसदी क्षेत्र पर इजराइल का नियंत्रण है. अब इस योजना के जरिए उसके कब्जे का दायरा और बढ़ेगा.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह: किसे बनना चाहिए टेस्ट कप्तान? सुनिए एमएसके प्रसाद का जवाब
उदित राज की तरह कांग्रेस में कई नेता 'बेचैन आत्मा' हैं : दिलीप जायसवाल
रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद सहमा पाकिस्तान
Canara Bank Q4 Results: पीएसयू बैंक का मुनाफा 33% से बढ़ा, Dividend की भी घोषणा; शेयर ₹95 से नीचे
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा