जम्मू, 15 मई . जम्मू संभाग के रियासी जिले के एक वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद से सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षाबलों ने कठुआ जिले में दूसरे दिन भी अपना तलाशी अभियान जारी रखा है.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात जिले के भागा इलाके में एक महिला ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और सूचना मिलने पर वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. हवाई सहायता के साथ सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम अभियान चला रही है. अधिकारी क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि घघवाल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त तलाशी अभियान चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी पहने दो व्यक्ति उसके घर आकर पानी मांगा और जाने से पहले कहा कि वह अपने शिविर में लौट रहे हैं.——————————–
/ बलवान सिंह
You may also like
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी
IPL 2025 रिस्टार्ट से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, PBKS, GT और LSG ने किए टीमों यह बदलाव
दुनिया की खबरें: ट्रंप ने कहा- ईरान के पास बस दो ही विकल्प और 'सिंधु जल संधि' खत्म करने से तिलमिलाया पाकिस्तान