नई दिल्ली, 4 मई . भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की. भारतीय टीम की ओर से एक मात्र गोल नवनीत कौर (21वें मिनट) ने किया. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज का अंत मजबूती से किया.
मैच के पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर जीते लेकिन भारतीय टीम के मजबूत डिफेंस ने उन्हें गोल करने से रोक दिया. दूसरे क्वार्टर के छह मिनट बाद भारतीय टीम ने उप कप्तान नवनीत कौर के फील्ड गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली.
दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने के लिए बेताब थीं, लेकिन भारतीय टीम ने संयम बनाए रखा और अपनी बढ़त का सफलतापूर्वक बचाव किया. अंतिम क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि, उन्होंने बराबरी करने का मौका गंवा दिया और अंत में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की.
दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो हार और सीनियर टीम के खिलाफ दो हार के बाद भारतीय टीम ने अंतिम मैच में मेजबान टीम के खिलाफ जीत दर्ज की. इस तरह भारतीय टीम ने जीत के साथ सीरीज का अंत किया.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में नकली शराब की 350 पेटी जब्त
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का राजगीर में शानदार आगाज, हरियाणा की कबड्डी टीमों ने मारी बाजी
शादी के महज एक दिन बाद दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म. दूल्हे ने साथ रखने से किया इनकार. फिर 〥
पाकिस्तान के नेता का विवादास्पद बयान: युद्ध की स्थिति में इंग्लैंड भागने की इच्छा
बुजुर्ग के निधन पर भावुक हुआ लंगूर. कभी सहलाया सिर तो कभी अर्पित किए पुष्प, देखें Photos 〥