पानीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जिले थर्मल पावर प्लांट में एक कर्मचारी के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन उतार ली। जानकारी के मुताबिक थर्मल लैब में काम करने वाले एक कर्मचारी की दोपहर के समय सोने की चेन चोरी हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह थर्मल की लैब में काम करता है। 19 अगस्त को उसका सहकर्मी ड्यूटी पर नहीं आया, इसलिए उसे दोनों का काम करना पड़ा। थकान के कारण दोपहर के समय वह आराम करने के लिए बाहर निकला। एक पेड़ के नीचे छाया में लेट गया और उसकी आंख लग गई।
दोपहर तीन बजे जब उसकी नींद खुली, तो उसने पाया कि उसके गले में पहनी तीन तोले की सोने की चेन गायब थी। दीपक ने आसपास चेन की तलाश की। चेन नहीं मिलने पर उसने थर्मल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 अगस्त 2025 : आज शनि अमावस्या, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM