उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). त्यौहारों के दौरान बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी, भिवानी-अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल, और मैसूरू-जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्यौहार के मौसम में बड़ी राहत मिलेगी.
उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर और 26 अक्टूबर 2025 को (दो ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन उदयपुर सिटी से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 7:15 बजे पहुंचेगी, तथा 7:25 बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन 2:20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 09602, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी स्पेशल 19 अक्टूबर और 27 अक्टूबर 2025 को चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली सराय से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर जयपुर पर 11:30 बजे पहुंचेगी, 11:40 बजे प्रस्थान कर रात 9:20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
यह ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, गंगरार, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी.
इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 08 सेकंड स्लीपर, 04 जनरल डिब्बे और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
भिवानी-अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04733 भिवानी-अजमेर अनारक्षित स्पेशल 18, 19, 22, 23, 24 और 25 अक्टूबर 2025 को (छह ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन भिवानी से सुबह 8:20 बजे रवाना होकर शाम 4:55 बजे अजमेर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04734, अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल, इन्हीं तारीखों में अजमेर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 2:40 बजे भिवानी पहुंचेगी.
यह ट्रेन चरखी दादरी, झाडली, कोसली, जाटूसाना, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.
इस रेलसेवा में 10 जनरल डिब्बे और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
मैसूरू-जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 06231, मैसूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 और 25 अक्टूबर 2025 को (दो ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन Saturday रात 11:55 बजे मैसूरू से रवाना होकर Monday शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 06232, जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 अक्टूबर 2025 को (दो ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार सुबह 4:00 बजे जयपुर से रवाना होकर गुरुवार सुबह 3:30 बजे मैसूरू पहुंचेगी.
इस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी, 02 स्लीपर और 02 पावर गार्ड डिब्बे सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.
You may also like
2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में करना होगा खुद को साबित? अगरकर ने साफ किया सिलेक्शन का प्लान
अफ़ग़ानिस्तान को जंग में हराना क्यों है मुश्किल?
Indian Air Force ने चीन को पछाड़ा, बनी तीसरी ताकतवर वायुसेना, देखें पाकिस्तान की रैंक!
पटना में धनतेरस और दिवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट, 194 टीम और 108 एंबुलेंस तैनात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टी20 क्रिकेट में हुआ अनोखा रिकॉर्ड: एक टीम 7 रन पर ऑलआउट