रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आर्मी सहित कई केंद्रीय कार्यालय में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपितों को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.
शहर में एक बड़ा गिरोह आर्मी (एमईएस), रेलव, केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहा था. इस मामले की तफ्तीश कर रही लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी मिली कि यह सारा नेटवर्क रांची से चल रहा है. इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आर्मी इंटेलिजेंस के अफसरों ने रांची पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में ठगी में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
रांची पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चंदन कुमार सिंह, गौतम कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं.
रांची पुलिस के अनुसार गिरोह की ओर से रांची के बरियातू के रहने वाले अभिषेक कुमार से 37 लाख रुपये की ठगी की गई. जांच में अब तक गिरोह के लगभग 1.2 करोड़ की ठगी करने की बात सामने आई है. गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस), Indian रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अब तक कई लोगों से लगभग 1.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पूर्वोत्तर भारत की परिधि नहीं, बल्कि देश की ग्रोथ स्टोरी का धड़कता दिल है : पीएमओ
मास महाराजा रवि तेजा जाएंगे स्पेन, 25 दिनों तक होगी 'आरटी76' फिल्म की शूटिंग
आईएसआई की मदद से बांग्लादेश में आईआरजीसी जैसी सेना चाहते हैं यूनुस, भारत पर कितना पड़ेगा असर?
भारत में अल्जाइमर से लड़ने के लिए राष्ट्रीय डिमेंशिया रणनीति बनाए जाने की जरूरत: विशेषज्ञ
'मेरे लिए गिल के 750 रन मायने नहीं रखते हैं' कोच गौतम गंभीर ने आखिर ऐसा क्यों बोला?