रामगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ जिले में घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा क्षेत्रवासियों के लिए एक नई क्रांति की तरह है. क्योंकि इससे न केवल रोजमर्रा के जीवन में आसानी आएगी बल्कि घरों में स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक ऊर्जा की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अन्य गैस की तुलना में सस्ती है जिससे लोगों को दिन प्रतिदिन की खर्चे में बचत होगी. घर घर में कनेक्शन के अलावा पाइप्ड नेचुरल गैस कमर्शियल प्रयोग जैसे होटलों एंड रेस्टोरेंटों के लिए भी काफी किफायती एवं सुविधाजनक है.
होटलों एवं रेस्टोरेंट के लिए एक किफायती कदम
पाइप्ड नेचुरल गैस कमर्शियल होटलों एवं रेस्टोरेंटों के लिए ओर भी ज्यादा सुविधाजनक एवं किफायती है. क्योंकि होटलों एंड रेस्टोरेंटों में ज्यादा मात्रा में गैस का प्रयोग किया जाता है. ज्यादा गैस सिलेंडरों की जरूरत पड़ती है तो उनके लिए जहां गैस के प्रयोग में पैसे को बचत के साथ साथ अन्य कई सुविधाएं मिलती है.
रामगढ़ के रॉयल तड़का रेस्टोरेंट में पहला पाइप्ड नेचुरल का कनेक्शन कमर्शियल रेस्टोरेंट में शुरू किया गया.
संस्थान के मालिक ने बताया कि यह लगभग हमे 5-15प्रतिशत के गैस के खर्चे को कम करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज