Next Story
Newszop

फरीदाबाद में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट

Send Push

फरीदाबाद, 9 मई . गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 बेड के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) बनाने को लेकर सरकार से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. छांयसा स्थित अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस वार्ड के बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में 200 से अधिक स्टाफ नर्स कार्यरत हैं. कॉलेज में डिजिटल एक्सरे की सुविधा लोगों को दी जा रही है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड मशीन और सीटी-एमआरआई मशीनें हैं. जल्द नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. यहां पर आने वाले रोगियों की सभी जांचें बिल्कुल निशुल्क होंगी. इसके अलावा ओपीडी, इमरजेंसी और जनरल वार्ड में रोगियों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएम वशिष्ठ ने बताया कि , सीसीयू की योजना लंबित चल रही थी. अब उसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी सुविधा बेहतर होगी. 50 बेड का सीसीयू वार्ड बनाया जाना है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now