खड़गपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के रूपसा–बारिपदा–बांगिरिपोसी रेलखंड में Saturday को एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम), खड़गपुर के निरीक्षण में संचालित हुआ.
अभियान के दौरान टिकट जांच कर्मियों ने कुल 31 यात्रियों को बिना वैध टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा. इन यात्रियों से मौके पर ही लगभग 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
खड़गपुर मंडल प्रशासन ने बताया कि यात्रियों द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने और राजस्व की हानि से बचाव के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान मान्य टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या दंड से बचा जा सके.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा शासन की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल पटेल
हिंसा में पुलिस पर फायरिंग और एसिड फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल` जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन
विधवा से प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों` का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म