पूर्वी सिंहभूम, 24 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की. उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर और विजिटिंग रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों की भी जांच की.
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने कोर्ट परिसर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोर्ट जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश
एसआरएच के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके
कृषि-बागवानी के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार : सुक्खू
पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब
बेटियां पूरे मनोयोग से प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें : मंत्री मदन दिलावर