जयपुर, 27 अप्रैल . भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत अधिवक्ताओं का प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं, जिससे देश लगातार चुनावी मोड में बना रहता है. इससे प्रशासनिक अमला, सुरक्षा बल और राजनीतिक नेतृत्व चुनावों में व्यस्त रहते हैं, जिससे विकास कार्यों में बाधा आती है और नीतिगत निर्णयों में देरी होती है. “बार-बार होने वाले चुनाव देश के समय, धन और ऊर्जा की बर्बादी करते है.
अभियान के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से सरकारें अपना पूरा कार्यकाल विकास और शासन में लगा सकेंगी, जिससे 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करना अधिक संभव होगा. इससे चुनावी खर्च में भारी कटौती होगी,
विकास योजनाओं में तेजी आएगी.
लॉयर्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के संयोजक सौरभ सारस्वत ने कहा कि अभियान को लेकर अधिवक्ताओं की एक टोली संभाग एवं जिला स्तर पर नियुक्त की गई है. इसमें संयोजक एवं प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं प्रदेश की समस्त अधिवक्ता बार एसोसिएशनों में भी अभियान जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
इस दौरान बार कॉसिल के वाइस चेयरमैन देवेंद्र सिंह महलाना, हाईकोर्ट बार जयपुर के अध्यक्ष महेंद्र शाण्डिल्य, जयपुर बार के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत, बार कॉसिल के सदस्य रणजीत जोशी, सुशील शर्मा साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता श्याम लदरेचा, सुरेंद्र सिंह नरूका, प्रवीण खंडेलवाल, नाथूसिंह राठौड़ इसके अलावा एडवोकेट योगेंद्र सिंह तंवर, अखिल शुक्ला, अशोक सिंह शेखावत, जितेंद्र श्रीमाली, नाहर सिंह माहेश्वरी, शैलेंद्र धाभाई सहित कई गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे.
—————
You may also like
Maiya Samman Scheme Update: Government to Recover Funds from Ineligible Women Beneficiaries
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके ⤙
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया ⤙
Drive the Legend: Mahindra Scorpio Classic – Where Power Meets Prestige
मखाना खाया? बुढ़ापे को जवानी में बदल देता है मखाना, ऐसे करना होगा सेवन ⤙