जोरहाट (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जोरहाट पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर वाहन बैटरी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर दिपांकर दोलै, इंचार्ज लाहडोइगढ़ चौकी, अपनी टीम के साथ सोमवार को छापेमारी अभियान में निकले। इस दौरान अलग-अलग वाहनों से चोरी की गई कुल आठ बैटरियां बरामद की गईं। ये बैटरियां हाल ही में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं।
गिरफ्तार तीनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य जिलों में भी चोरी की घटनाओं में शामिल था। बरामद बैटरियों को पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
तिरुमला मंदिर परिसर में राजनीतिक बयान देने पर वाईएसआर कांग्रेस नेता पी रवींद्रनाथ रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया डिनर का आयोजन, विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा
अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार की रणनीति, कृषि-डेयरी सेक्टर में समझौता नहीं
कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं, जनता को कर रहे गुमराह: जगमोहन आनंद
सेवा और आध्यात्मिकता की मिसाल कलाबेन पटेल का निधन