जालौन, 30 अप्रैल . जालौन के प्राथमिक विद्यालय गिरथान-1, क्षेत्र डकोर में बुधवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यशा राजपूत, सहायक अध्यापिका अर्पना निरंजन, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल फ़ौजी,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए.
रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने गांव में घूम-घूम कर लोगों को शत-प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित किया. बच्चों ने हाथों में बैनर, पोस्टर व पैम्फलेट लेकर सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे मुफ्त पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी और लोगों को अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए जागरूक किया.
प्रधानाध्यापिका यशा राजपूत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए. ग्राम प्रधान व अन्य सदस्यों ने भी ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें और शिक्षा को प्राथमिकता दें. रैली के दौरान बच्चों ने आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे और शिक्षा है सबका अधिकार जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा के महत्व को समझें.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
इस जापानी वॉटर थेरेपी से चुटकियों में कम हो जाएगा वजन, बस सुबह सुबह करना होगा ये काम 〥
High Court Decisions : माता-पिता की संपत्ति में बेटे के अधिकार पर हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जाने पूरी रिपोर्ट।। 〥
बेबी डॉल जैसी दिखती है ये महिला, 30 साल से ने नहीं काटे बाल, अब लगने लगी है ऐसी 〥
बिहार में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
Nirma Girl की दुख भरी कहानी पढ़कर आँखों से आंसू न आये तो कहना. तस्वीर में छिपा है गहरा राज जिसे जनता नहीं कोई अभी तक 〥